अहले सुबह पीपराकोठी के टोलों में डीएम ने लोगों को किया जागरूक
प्रकाशित तिथि : 13/03/2018
मोतिहारी । सुबह होने से पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार बुधवार को पिपराकोठी के पंडितपुर पंचायत के गांव में लोगों के बीच पहुंच गए। जैसे ही सुबह हुई और लोग शौच के लिए निकले सामने जिलाधिकारी को देखा। डीएम ने लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए इसके निर्माण के साथ उपयोग करने की सलाह दी। डीएम सुबह में वार्ड एक में मार्निंग फालोअप कर ग्रामीणों से मिलकर शौचालय के फायदे बताए। इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सफाई के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए खुले में शौच नहीं करने की सीख दी। इसके साथ ही वे टिकैता गो¨वदपुर पंचायत में जाकर लोगों से मिलकर सफाई आदि के बारे में जानकारी दी। दक्षिणी ढेकहां व बंगाली कालोनी में पहुंचकर वहां बने शौचालय की जांच की। साथ ही वहां कम खर्च में बने शौचालय को देखकर प्रसन्नता जताई। कहा कि यहां के लोगों से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। फूस के घर में लोग जिस प्रकार शौचालय का निर्माण कराकर लोग उपयोग कर रहे हैं वह सबके के लिए जरूरी है। डीएम श्री कुमार ने लोगों से स्थानीय भाषा में बोलते हुए लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बंगला भाषा भी सीखने का प्रयास किया। लोगों ने कहा कि इस वार्ड में बिजली की सुविधा नहीं होने की लोगों ने शिकायत की। डीएम ने इस दिशा में कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।