प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 02.05.2021
प्रकाशित तिथि : 02/05/2021
प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 02.05.2021
जिला प्रशासन द्वारा मोतिहारी जिला अंतर्गत कोविड पेशेंट का बेहतर इलाज एवं संक्रमण को रोकन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है।डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या, आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा मणी हॉस्पिटल को कोविड एवं अन्य गंभीर रोगियों के लिए डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर के रूप में 30 बेड निर्माण हेतु आदेश दिया गया है। ताकि कोविड पेशेंट का इलाज हो सके। जिलाधिकारी द्वारा इस हॉस्पिटल मे ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाई हेतु गायत्री ऑक्सीजन, हरसिद्धि के प्रोपराइटर को पत्र लिखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा पत्र में लिखा गया है कि मणि हॉस्पिटल मोतिहारी, मे प्रति दिन 30 मेडिकल गैस सिलेंडर देना सुनिश्चित करेंगे। मणि हॉस्पिटल के संचालक का नंबर 7061133889 है। जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 पर संपर्क करे।
जिले की कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव कदम उठा रहा है ।कोरोना संक्रमित मरीजों एवं अन्य लोगों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।जिला नियंत्रण कक्ष मे चिकित्साको की टीम को दो शिफ्ट मे प्रतिनियुक्त की गई है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18003456624है ।तथा फोन नंबर 06252242418 है। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक टेलीमेडिसिन के माध्यम से सभी संक्रमित रोगियों एवं लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु बेहतर परामर्श एवं आवश्यक दवाएं सुलभ कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें एवं संक्रमितों को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो । होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज हैं जिसे telemedicine के माध्यम से लगातार चिकित्सा सलाह एवं आवश्यक दवाएं दी जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से करोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों के इलाज हेतु सभी अनुमंडल में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। जहां पर सभी आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं चिकित्सीय व्यवस्था सुलभ कराई जा रही है। सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सीसीटीवी कैमरा से मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों का देखभाल भी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने दवा की कमी ना हो इसके लिए सभी अनुमंडल स्तर पर बने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के प्रभारी से दवा के लिस्ट मांग कर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी दवाओं को स्थानीय मार्केट से खरीद कर स्टॉक कर लिया जाए। जैसे परासीटामोल 55000, डॉक्सीसाइक्लिन 50,000, अजिथरोमायसिन 60,000, विटामिन सी 60000,बी कंपलेक्स 30000,जिंक 60,000, invermectin 14000, कुल 40 प्रकार के आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हेतु स्थानीय मार्केट से करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है ताकि दवा की कमी ना हो। सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोबिट हेल्थ सेंटर में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा हुआ है जिससे 60 मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग मे लाया जा रहा है तथा 10 सिंगल सिस्टम वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है। ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल कराने हेतु अलग से अधिकारी / कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार ऑक्सीजन को ऑक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग के कार्य कराते हैं। रोस्टर वाइज डॉक्टर के टीम की प्रतिनियुक्त की गई है। तीन शिफ्ट में प्रतिनियुक्त की गई है। तीन डॉक्टरों का टीम है जिसमें एक एमबीबीएस तथा दो पारा मेडिकल स्टाफ है। जो भर्ती पेशेंट को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी अति महत्वपूर्ण दवा यथा रेमडेसीविर आदि उपलब्ध है और आवश्यकतानुसार मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि अपने निकटतम बने हुए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में जाकर इलाज कराएं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने हेतु प्रयासरत है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले।
कन्टेन्मेन्ट जोन अपडेट : मोतिहारी जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 26 है। जिसमें 12ग्रामीण और 14 शहरी क्षेत्रों में बनाएं गए है। इन कंटेनमेंट जोनों में कु ल एक्टिव केस की संख्या – 132है,। जिसमें 68केस ग्रामीण कंटेनमेंट जोन मे तथा 64 शहरी कंटेनमेंट जोन में है।
होम आइसोलेशन मे रहे कोरोना पोजिटिव पेशेंट लगातार ठीक हो रहे हैं। जिसके कारण एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार कमी हो रही है तथा इसमें एक्टिव केस की संख्या में कमी हो रही है। इन कटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की निगरानी में कोविड – 19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। कन्टेन्मेट जोन में रहने वाले पोजिटिभ पेशेंट का नियमित जाच डॉक्टर के टीम द्वारा किया जा रहा है l कन्टेन्मेन्ट जोन के लोगों का कोरोना टेस्ट एवं मेडिसिन दिया जा रहा है। तथा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।
पूर्वी चंपारण जिले में अप्रैल 20 से 2 मई 21आज तक कुल1219502लोगो की सैंपलिंग टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें संक्रमितों की कुल संख्या12640 है। आज 1400लोगों की जांच हुई जिसमें 137 लोग संक्रमित पाए गए। कल जांच किए गए 1886लोगों में 242संक्रमित पाए गए थे। रेलवे स्टेशनों (मोतिहारी, रक्सौल, चकिया, सुगौली, मेहसी) पर आज 143अन्य राज्यों से आए यात्रियों की जांच हुई, जिनमें 4 संक्रमित पाए गए। जिले में कुल 2394 एक्टिव केस है, जिसमें 2176होम आइसोलेशन, 201कोविड केयर सेंटर्स में और 17उच्चतर स्वास्थय केंद्रों को रेफर किए गए है। आज 253लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें 9 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से तथा 244 होम आइसोलेशन से। जिला मे कोरोना संक्रमण दर 01.09% , रिकवरी दर 80.88% और फैटलिटी दर 0.36% है। जिला के विभिन्न डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (DCHC) में कुल 865 बेड है जिसमें 201 करोना पेशेंट भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।
आज दिनांक 02.05.21 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमों की जानकारी ली।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया। तदुपरांत मुख्य सचिव द्वारा बारी-बारी से एक-एक जिले से कोविड सैंपलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड के उपचार हेतु संस्थागत व्यवस्था, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं सिलेंडर की उपलब्धता, कंटेन्टमेंट जोनों के निर्माण एवं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन, दवाओं विशेषकर रेमडेसीविर की उपलब्धता, कोविड मरीजों हेतु कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं मूल्य, सुरक्षा व्यवस्था, अवेयरनेस आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई। मुख्य सचिव महोदय द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेशेंट के परिजनों के लिए बैठने एवं रहने की व्यवस्था एवं उनका ख्याल रखा जाए। पेशेंट के बारे में उनको जानकारी दिया जाए, उनको कोविड केयर सेंटर में अंदर जाने नही दिया जाए, क्योंकि अंदर से बाहर आएंगे तो कोरोना संक्रमण की संभावनाएं ज्यादा होगी। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। Nic मे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
डीपीआरओ मोतिहारी।