बंद करे

आपदा प्रबंधन

पूर्वी चंपारण का प्रशासनिक मुख्यालय मोतिहारी है। मोतिहारी जिला हर साल बाढ़ या सूखा से प्रभावित रहता है, साथ ही साथ चक्रीय तूफान जिसकी गति १०० मीटर प्रति सेकंड होती है । कृषि और बागवानी फसलों, पशुधन और मत्स्य पालन लगातार कीट हमलों बाढ़, गर्मी और ठंडे की लहर के कारण भारी नुकसान का सामना करना परता हैं ।

इसके लिए जिला द्वारा जिला आपदा प्रबंधन योजना का दस्तावेज़ बनाया गया है जिसको यहाँ से डाऊनलोड किया जा सकता है ।

जिला आपदा प्रबंधन योजना     वॉल्यूम 1      वॉल्यूम 2      वॉल्यूम 3

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नम्बर : 06252 – 242418