बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 08.06.2021

प्रकाशित तिथि : 08/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 08.06.2021

मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा वीसी के माध्यम से राजस्व विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक सहित सभी जिलाधिकारी शामिल हुए। इसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वित संबंधित भूमि अधिग्रहण की करवाई की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा रेल परियोजनाओं से लंबित भूमि अधिग्रहण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने हाजीपुर – सुगौली भाया वैशाली न्यू BG लाइन के अंतर्गत पूर्वी चंपारण में भूमि अधिग्रहण से संबंधित समीक्षा के क्रम में बताया कि कुल 49 मौजा में 29 मौजा का दखल कब्जा कर लिया गया है 13 मौजों के दर निर्धारण की करवाई प्रक्रियाधीन है साथ ही शेष मौजों में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का कार्य जारी है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कल तक अपने अपने जिले से संबंधित भूमि अधिग्रहण का कार्य योजना बनाकर अभिलंब विभाग को भेजा जाए। इस मौके पर अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

कल दिनांक 9 जून एवं 10 जून को मोतिहारी जिला अंतर्गत सभी बीआरसी भवन पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। जहां जिले के सभी शिक्षक (सरकारी एवं गैर सरकारी) अपने परिवार के साथ टीका कराएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी इन सभी शिक्षकों को फेसीलेट करेंगे।सभी MOIC संबंधित बीआरसी पर टीकाकरण सत्र का व्यवस्था करेंगे। शहरी क्षेत्र के लिए टाउन हॉल के पीछे बीआरसी भवन पर टीकाकरण किया जाएगा जिसमें नगर क्षेत्र के सभी शिक्षक( सरकारी /गैर सरकारी ) अपने परिवार के साथ टीका लेंगे। टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे शुरू होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई है। जिला प्रशासन सभी लोगों से अपील कराता है कि वैक्सीन जरूर ले तथा अन्य लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित करे।

 

जिला उद्यान कार्यालय मोतिहारी के द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत आम, पपीता एवं केला लगाने पर 100 से 90% अनुदान दिया जा रहा है। जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि 1 हेक्टेयर में आम का वृक्ष लगाने पर ₹50000 अनुदान दी जाती है ।इसके तहत प्रथम किस्त में 60% द्वितीय 20% एवं तृतीय किस्त में 20% का अनुदान का लाभ दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि किसान कम से कम 8 कट्ठा में 40 आम पेड़ भी लगा सकते हैं ,जिसके तहत उन्हें भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पपीता का पौधा लगाने पर प्रथम किस्त में 75% एवं द्वितीय किस्त 25% का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसान केला की खेती करना चाहे तो उन्हें भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आम, पपीते और केला उन्नत एवं अधिक लाभ देने वाले किस्म के पौधे प्रदान किए जाएंगे। पपीते का पौधा भी उन्नत किस्म का होगा जो सालों फल देगा। जिले के इच्छुक किसान जो कृषि विभाग की डीबीटी पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड हैं वे उद्यान निदेशालय के वेबसाइट डब्ल्यू डब्लू डब्ल्यू हॉर्टिकल्चर डॉट बिहार डॉट इन gov.inआवेदन कर कर योजना का अनुदानित लाभ प्राप्त कर सकते हैं । जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि जो किसान पहले आएंगे उन्हें पहले लाभ दिया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत लाभ दिया जाएगा। इसके संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला जिला उद्यान पदाधिकारी मोतिहारी (मोबाइल नंबर 9431818942) प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

 

तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन के हेड क्वार्टर के लिए जमीन चयन हेतु आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा चकिया प्रखंड के कोरिया गांव में कृषि विभाग के कृषि फॉर्म जमीन का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की आवश्यकता है, यहां पर क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव कॉपरेटिव विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव पास होने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विदित हो कि तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन में 8 जिले मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सीवान, गोपालगंज सम्मिलित है। जिसका केंद्र मोतिहारी है। यहां पर किसानों के सब्जी, फल उत्पाद के प्रोसेसिंग के लिए हेड क्वार्टर की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहा पर किसानों के सब्जी एवं फल प्रोसेसिंग के लिए अलग-अलग प्रोसेसिंग की यूनिट बनेगा। प्रोसेसिंग के उपरांत रिटेल में सभी आइटम को भेजा जाएगा। इससे किसानों की आमदनी भी होगी तथा लोगों को सस्ते दामों पर ताजा फल एवं सब्जी प्राप्त होगा। इस फेडरेशन के हेड क्वार्टर बन जाने के कारण मोतिहारी जिला इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया , भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया , अंचल अधिकारी चकिया , जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीपीआरओ मोतिहारी