बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : दिनांक 27 अप्रैल 2021

प्रकाशित तिथि : 27/04/2021

समाहरणालय मोतिहारी
प्रेस विज्ञप्ति : दिनांक 27 अप्रैल 2021

जिले मे कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगातार मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में अभी कुल विभिन्न डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 776 बेट्स है जिसमें 109 पेशेंट एडमिट है। अभी जिले में बेड की उपलब्धता की कमी नही है। डी एच मोतिहारी, डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर में 335 बेड, एसडीएच अरेराज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, एसडीएच चकिया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, एस डी एच पकड़ीदयाल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, रेफरल अस्पताल ढाका डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में50, डंकन रक्सौल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 10,रहमानिया मोतिहारी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 16, शरन नर्सिंग होम डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 15, एसआरपी रक्सौल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 33 पीएचसी कोविड केयर सेंटर में 167 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही साथ ही सदर अस्पताल में 4, डंकन रक्सौल 5, रहमानिया मोतिहारी में 2, शरन नर्सिंग होम में 2,एसआरपी रक्सौल में 10 कुल 23 वेंडिलटर की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सिविल सर्जन से संक्रमित को बेहतर इलाज के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें एवं संक्रमितयो को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो ।इसके लिए सदर अस्पताल में टोल फ्री नंबर 1800 345 6628 संचालित है। ।होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज हैं जिसे telemedicine के माध्यम से लगातार चिकित्सा सलाह एवं आवश्यक दवाएं दी जा रही है।

 

कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला प्रशासन अनेक कदम उठा रहा है। सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में हर एक पंचायतों के प्रत्येक परिवार को छह छह मास्क वितरण किया जा रहा है। मास्क की खरीदारी जीविका दीदियों से किया जा रहा है। जिससे कि जीविका समूह की आय में वृद्धि भी हो रही है। जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर डबल लेयर मास्क तैयार किया जा रहा है। जिलान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सभी परिवारों के बीच प्रति परिवार 6-6 मास्क निःशुल्क वितरण हेतु ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा किया जा रहा है। जीविका समूह द्वारा अभी तक 79675 मास्क बनाया गया है। अभी तक 7023 परिवारों के बीच 42138 मास्क का वितरण किया गया है।वितरण अभी जारी है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण को सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला प्रशासन आम लोगों के सहयोग हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवम अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखें.।

 

“”जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में संबंधित सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्रों में कन्टेमेन्ट जोन का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु कन्टेमेन्ट जोन में आम लोगों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु मास्क का उपयोग करने एंव फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराया जा रहा है। कन्टेन्मेन्ट क्षेत्रों, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेन्ड आदि में सेनिटाइजिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण मे हर तरह से जिला वासियों को मदद कर रहा है। परियोजना निदेशक, महिला विकास निगम, समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा कोविड काल में ज़न समान्य के जीवन मे कई बदलव आ रहा है तथा कई प्रकार के अनैच्छिक तनावो से लोगों को गुजरना पड रहा है।इस स्थिति में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर(24×7) सह महिला हेल्पलाइन में महिला पर्यवेक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। विदित हो पिछले वर्ष लोक डॉन के दौरान महिलाओं से घरेलू हिंसा के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई। मानसिक तौर पर महिलाओं को यातना दी जा रही थी इसलिए इस वर्ष सुधार हेतु यह कदम सुनिश्चित किया गया है। यह प्रतिनियुक्ति महिला पर्यवेक्षकाओं के कार्यभार के अतिरिक्त है। आवश्यक सहयोग हेतु निर्धारित समय पर वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन में प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षकाओं से संपर्क हेतु नंबर :-
1.(१) श्यामा सुरभि, महिला पर्यवेक्षिका, तुरकौलिया – 7564080802 (सुबह 6:00 से सुबह 10:00 बजे तक )
(२) चंदा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, तुरकौलिया – 9304741727 (सुबह 6:00 से सुबह10:00 बजे तक )

2. (१) राजेश्वरी देवी, महिला पर्यवेक्षिका, मोतिहारी सदर – 9708871448 (सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक)
(२) रूपम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, मोतिहारी ग्रामीण – 6201445805 (सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक)

3. (१) पिंकी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, पकड़ीदयाल – 9431638399 (दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक)
(२) नीलू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, मोतिहारी ग्रामीण – 8969426425 (दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक)

4. (१) प्रेमा वर्मा,महिला पर्यवेक्षिका, मोतिहारी ग्रामीण – 9939374331 (शाम 6:00 से रात के 10:00 बजे तक)
(२) माला कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, मोतिहारी ग्रामीण- 8789532919 (शाम 6:00 से रात के 10:00 बजे तक)

डीपीआरओ मोतिहारी