प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 13.05.2021
प्रकाशित तिथि : 13/05/2021
प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 13.05.2021
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिला स्कूल मोतिहारी मे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था को देख जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी( DIO) को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों वैक्सीनेशन सदर हॉस्पिटल में ही देने की व्यवस्था किया जाय। यहां पर केवल 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का ही वैक्सीन लगाया जाए। उन्होंने जिला स्कूल में ही एक और सेंटर खोलने का निर्देश दिया ताकि लोगों को व्यवस्थित ढंग से टीका दिया जा सके। उन्होंने सेंटर पर सफाई, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
साथी जो स्वास्थ्य कर्मी टीका लगा रहे हैं उनके नाश्ता का भी व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीयो को दिया गया।
जिलाधिकारी ने इस सेंटर पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा टेंट का ऑब्जरवेशन हॉल बनाने का निर्देश दिया गया ताकि वहां पर वैक्सीनेशन लगाकर लोग आधा घंटा तक रुक सके। मौके पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत राज पताही के मुखिया एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पताही पर अवैध वसूली करने और पशु शेड का भुगतान रोकने की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक जांच कमिटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी मे अपर अनुमंडल पदाधिकारी, ढाका, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पकड़ीदयाल एवं अंचलाधिकारी, पकड़ीदयाल शामिल है। जांच कमिटी को इस शिकायत की जाँच सात दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया है। निष्पक्ष जाँच होने तक कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पताही का पदस्थापन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में किया गया है। कार्यक्रम पदाधिकारी, पकड़ीदयाल को उक्त जाँच होने तक कार्यक्रम पदाधिकारी पताही के प्रभार सौंपा गया है। जिलाधिकारी महोदय ने इस आदेश के उपरान्त पताही प्रखंड में श्री आलोक नाथ झा कार्यक्रम पदाधिकारी को कोई भी भुगतान: नहीं करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकरी महोदय का ऐसा मानना है कि कोविड-19 महामारी में मनरेगा गरीब, असहाय लोगों के लिए एक जीवनदायिनी योजना है। ऐसी संभावना है कि जिले में पशु शेड के मामले में इस प्रकार की शिकायत हो। अत: उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को इसका Social Audit के संबंध में कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। जिसमें स्थानीय विधायक, स्थानीय स्वायत संस्था, पंचायत समिति एवं जिला परिषद प्रतिनिधि का भी मतव्य लिया जायेगा। विदित हो कि श्री नेकलाल साह, पिता-अशर्फी साह के द्वारा पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत राज पताही मुखिया श्री सुनील कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पताही के द्वारा अवैध वसूली करने एवं पशु शेड का भुगतान रोकने की शिकायत की गई है। उक्त शिकायत में मुखिया सुनील कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा श्री आलोक नाथ झा के द्वारा कुल- 30,000.00 (तीस हजार रूपये) कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है।
कोविड -19 के परिपेक्ष्य में पूर्वी चम्पारण जिले के स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत नर्स (एएनएम) के 50, वार्ड ब्वाय के 30, एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के 60 पदों के लिए 3 माह हेतु संविदा के आधार पर बहाली की जाएगी। इन सभी पदों पर बहाली वॉकिंग इंटरव्यू के आधार पर 15.05.2021 को पूर्वाहन 10 बजे से किया जाएगा। चयन का आधार गठित चयन समिति द्वारा पैनल तैयार करते हुए नियमानुसार किया जायेगा। नर्स (एएनएम) पद हेतु इंटरव्यू सदर अस्पताल, मोतिहारी स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में होगा। इस पद हेतु न्यूनतम योग्यता सरकारी नर्सिग विद्यालय से एएनएम का डिग्री के साथ-साथ बिहार नर्सिंग कॉन्सिल से निबंधन होना अनिवार्य है। इस पद हेतु मानदेय 1000 /- (एक हजार) रूपये प्रतिदिन प्रति शिफ्ट होगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर का इंटरव्यू जिला समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में होगा। इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्युनतम मैट्रिक या समकक्ष तथा उसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (MS Word, Excel, MS Powerpoint आदि) की बेसिक जानकारी अनिवार्य है। साथ ही उसके पास उपयोग हेतु कम्युटर सेट एवं प्रिंटर होना अनिवार्य है। इस पद हेतु मानदेय BPSM द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। जिला में पूर्व कार्यपालक सहायक के पैनल के अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जायेगी। वार्ड ब्वाय का इंटरव्यू सदर अस्पताल, मोतिहारी स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में होगा। इस पद हेतु आयोजित इंटरव्यू में अर्द्धकुशल मजदुर भाग ले सकते है। इस पद हेतु मानदेय 279 (दो सौ उन्नासी) रूपये प्रतिदिन प्रति शिफ्ट होगा।
डीपीआरओ मोतिहारी।