बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 26.05.2021

प्रकाशित तिथि : 26/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 26.05.2021

जिलाधिकारी महोदय ने चमकी बुखार /AES JE के प्रचार प्रसार हेतु “चमकी की धमकी” का स्टीकर एवं पंपलेट का विमोचन किया। चमकी के धमकी स्टीकर सभी वाहनों में चिपकाया जाएगा, हैंड बिल महादलित टोला मे विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित चौपाल में लोगों को बांटकर चमकी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एक एक बच्चे की जान हमारे लिए कीमती है, कोई भी बच्चा अगर बुखार से पीड़ित होता है उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं। उन्होंने कहा कि लोगों मे जागरूकता लाकर AES/JE बीमारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बचाव हेतु सारी तैयारियां कर ली गई है। प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां, अति आवश्यक दवाओं का इंतजाम है। यदि बच्चों में तेज बुखार या इस तरह का कोई लक्षण है तो तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करें। देर नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तेज धूप से बचाएं, गर्मी के दिनों मे अपने बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं , रात में बच्चों को भरपेट खाना खिला कर ही सुलाये, गर्मी के दिनों में बच्चों को ORS घोल अथवा नींबू, पानी, चीनी का घोल पिलाए। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या है 06252 242418 है। सदर अस्पताल मोतिहारी का नंबर 06252 296406 है। बच्चों में JE /AES का लक्षण दिखने पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। मौके पर श्रीअभय कुमार भगत, DTL केयर इंडिया, श्री मुकेश कुमार, कालाजार,केयर इंडिया श्री भीम शर्मा जिला ज़न – संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा वीसी के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलाधिकारी के साथ चमकी बुखार /कालाजार AED/JE बीमारी की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति लोगों मे जागरूकता हेतु विशेष प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि लोग इस बीमारी से जागरूक हो।बच्चों मे थोड़ा भी लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। उन्होंन कहा कि प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ कर लिया जाए.।पीकू वार्ड को सुदृढ़ किया जाए। PHC पर सभी आवश्यक दवाइयों को स्टॉक कर लिया जाए। ग्रामीण चिकित्सकों से लाइजनिंग कर इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर लाने हेतु प्रेरित करें। AES का किट उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाय। ORS घोल को सभी प्रभावित क्षेत्रों में डिसटीब्यूट किया जाए। आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आदि देते हुए लगातार गांव में चौपाल करा कर लोग लोगों को जागरूक किया जाए। प्रभावित इलाकों के प्रत्येक गांव के लिए वाहनों को चिन्हित कर लोगों के मोबाइल में उसका नंबर सेभ करा दिया जाए ताकि बीमारी के स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को पहुंचाया जा सके। डॉक्टरों की उपस्थिति PHC में हो यह सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने अपने जिले की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा अभी तक AES के 2 केस सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से सटे प्रखंड मे चमकी बुखार के केस मिलते हैं। चकिया में चमकी बुखार के इलाज हेतु पीकू वार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीपीआरओ मोतिहारी