बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 28.05.2021

प्रकाशित तिथि : 28/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 28.05.2021

कोरोना महामारी एवम लॉकडाउन के कारण गरीब, निर्धन, निःसहाय एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए सरकार के निर्देश के आलोक मे ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन बड़ा सहारा साबित हो रहा है। विदित हो कि वर्तमान में जिला के सभी 27 प्रखण्डों में एवं तीन मोतिहारी शहर मे कुल 30 स्थानों पर सामुदायिक किचन संचालित है, जहाँ निर्धन, नि:सहाय परिवार के वैसे व्यक्ति जिनका लॉकडाउन या किसी अन्य कारणों से रोजगार छीन गया है उन परिवारों के सदस्यों को दिन एवं रात का गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 4 मई 21 से आज तक जिले के सभी समुदायिक रसोई में 42245 लोगों को दिन में तथा 34675 लोगों को रात में भोजन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार कुल 76920 लोगों को अभी तक भोजन उपलब्ध कराया गया है।

 

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं । इसके लिए सैंपल की जांच एवं टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । इसमें लोगो की सुविधा के लिए चलंत जांच टीम भी भेजी गई है। साथ ही टीका एक्सप्रेस भी रवाना किया जा चुका है। आज पिछले 24 घंटे में 1101सैंपल की जांच की गई जिसमें 22 पॉजीटिव केस मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 405 हो गई जो कल तक 542थी। covid हेल्थ केयर सेंटर में 184 एवं होम आइसोलेशन में 207 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।जबकि 14 व्यक्ति को रेफर किया गया है। पिछले 24 घंटा में 131व्यक्ति स्वस्थ हुए। हैं।

डीपीआरओ मोतिहारी