बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 02.06.2021

प्रकाशित तिथि : 02/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 02.06.2021

गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार, पटना द्वारा दुकानों एवं प्रतिष्ठान एक दिन के नियमित अंतराल पर (Altemate days) प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। उपरोक्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करते हुए सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठान एक दिन के अंतराल पर (Altemate days) प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त निम्न प्रतिष्ठानों को भी निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप खोलने की अनुमति दी गई है :1. ऑटोमोबाईल शो रुम, HSRP (High Security Registration Plate) केन्द्र एवं प्रदूषण जाँच केन्द्र को 2 जून, 4 जून, 6 जून और 8 जून को प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। 2. मोटर गैरेज वर्कशॉप, ऑटोमोबाईल पार्ट्स एवं मिष्ठान की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। विशेष परिस्थिति में यदि दुकानों के समय के संदर्भ में परिवर्तन करने की स्थिति उत्पन्न होने के क्रम में इस कार्य हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुमण्डल पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। राष्ट्रीय उच्च पथों पर स्थित मोटर गैरेज को खोलने हेतु आवश्यकतानुसार समय निर्धारण करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को प्राधिकृत किया गया है।

 

पूर्वी चंपारण जिले में अप्रैल 2020 से 2 जून 2021 तक कुल 1340372 लोगो का सैंपलिंग टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें संक्रमितों की कुल संख्या 18582है। आज 2533लोगों की जांच हुई जिसमें 30लोग संक्रमित पाए गए। कल जांच किए गए 2846 लोगों में 43 संक्रमित पाए गए थे। जिले में कुल 490 एक्टिव केस है, जिसमें 336 होम आइसोलेशन, 100कोविड केयर सेंटर्स में और 14उच्चतर स्वास्थय केंद्रों को रेफर किए गए है। आज 67लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें 1डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से तथा 66 होम आइसोलेशन से। जिला मे कोरोना संक्रमण दर 01.52% , रिकवरी दर 95.58% और फैटलिटी दर 1.63% है। जिला के विभिन्न डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (DCHC) में कुल 955बेड है जिसमें 100 करोना पेशेंट भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। जिला मे अभी तक टीका का फर्स्ट डोज 365423 लोगों को दिया गया है। सेकंड डोज 61210 लोगों को दिया गया है। जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।

डीपीआरओ मोतिहारी