बंद करे

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 10.05.2021

प्रकाशित तिथि : 10/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 10.05.2021

कोविड-19 के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अहले सुबह सदर अस्पताल, मोतिहारी पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमेशा अलर्ट रहने का निदेश दिया। उन्होंने अस्पताल मे ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवा की आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं का मैनेजमेंट सही ढंग से करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति शिफ्ट मे किया जाए ताकि बिजली की समस्या उत्पन्न ना हो। जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल परिसर में जलजमाव को अविलंब निकासी हेतु नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया। अभी तक जनरेटर क्रय नहीं होने पर कार्य में शिथिलता को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जिला लेखा प्रबंधक (DAM) का 7 दिनों का मानदेय काटने एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (ACMO) का वेतन बंद करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। सुरक्षा व्यवस्था के जायजा के क्रम में सुरक्षा एजेंसी के कार्यों को सही ढंग से नहीं करने के कारण एजेंसी का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेन रोड पर ही गाड़ी पार्किंग का व्यवस्था किया जाए। लोग टीकाकरण एवं इलाज कराने हेतु निजी वाहन से अंदर नहीं आएंगे, केवल सरकारी एवं एंबुलेंस तथा डॉक्टर की गाड़ी अंदर आएगी। गाड़ी पार्किंग का व्यवस्था सही ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने सिविल सर्जन को कहा कि दो- दो घंटे पर मरीजों को डॉक्टरों की टीम द्वारा देखा जाए तथा वस्तु स्थिति को उनके परिजन को बताया जाए। ताकि उनके परिजन भी वस्तु स्थिति से अवगत होता रहे।
जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिले के सभी क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए कई आवश्यक कदम उठाया गया है। आज नगर निगम मोतिहारी, सभी नगर निकायो तथा सभी प्रखंडों में 11:00 बजे के बाद से लॉकडाउन प्रभावी बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने स्थल पर उपस्थित होकर उल्लंघन करने वालों को चालान काटने के साथ-साथ कड़ी चेतावनी दे रहे हैं । अनावश्यक घूमने वालों पर आर्थिक दंड वसूल की जा रही है। अब तक दर्जनों दुकानों को उल्लंघन के आरोप में सील किया गया है। जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील कर दुकानदारों पर आपदा की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करना होगा ।
घर में रहें, सुरक्षित रहें, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

 

सरकार के निर्देशानुसार आज समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में संविदा पर एमबीबीएस डॉक्टरों के चयन हेतु मॉक इंटरव्यू लिया गया। जिसमें 33 एमबीबीएस डिग्री धारी अभ्यर्थी शामिल हुए। जिनकी शैक्षणिक योग्यता की जांच की गई। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में तीन स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अमृता कुमारी एवं डॉक्टर आरके वर्मा थे। विदित हो कि सरकार के निर्देशानुसार एक साल के लिए संविदा पर एमबीबीएस डॉक्टर की बहाली की जानी है, जिसमें पूर्वी चंपारण के लिए 32 रिक्तियां है यह नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी तथा इसमें एक मुश्त ₹65000 मानदेय दिया जाएगा।

डीपीआरओ मोतिहारी।