बंद करे

अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर

दिशा
श्रेणी धार्मिक

अरेराज का ऐतिहासिक सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर उत्तर बिहार का सबसे प्राचीनतम एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो मोतिहारी से 28 किलोमीटर पर दक्षिण में गंडक नदी के किनारे स्थित है। सावन माह में तथा अन्य पर्वो के अवसर पर लाखो श्रद्धालु भक्तजन देश तथा समीपवर्ती नेपाल से यहां लोग आते है। श्रावण में यहां मेला भी लगता है। पर्यटकों का यह प्रिय स्थल बन चुका है।

फोटो गैलरी

  • शिव लिंग, अरेराज मंदिर फोटो , अरेराज
    शिव लिंग, अरेराज मंदिर, अरेराज
  • अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर फोटो ३
    अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर
  • अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर फोटो 13
    अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर

कैसे पहुंचें :

बाय एयर

लगभग 146 किलोमीटर की दूरी पर निकटतम हवाई अड्डा पटना हवाई अड्डा है जो कि भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

ट्रेन द्वारा

निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन मोतिहारी है।

सड़क के द्वारा

मोतिहारी से अरेराज सड़क मार्ग की दूरी : लगभग 30 किलो मीटर