Close

Press Release: Motihari dated 29.05.2021

Publish Date : 29/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 29.05.2021

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमंत्रित
कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर एवं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्रीय घटक) के अंतर्गत 6 जॉबरोल्स में कस्टमाइज्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस विषय में बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती वंदना किनी द्वारा द्वारा जिलाधिकारी को इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के चयन के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की कुल संख्या का आकलन कर सिविल सर्जन,पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से मांग की गई थी, जो प्राप्त हो चुकी है। जिन जॉबरोल्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना है उनके नाम इस प्रकार हैं- 1. इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक- योग्यता-12 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष-कुल संख्या-798 2. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट- योग्यता-10 वीं पास- उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष-कुल संख्या-1668 3. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट- एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर)योग्यता-10 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष- कुल संख्या-423
4. होम हेल्थ ऐडयोग्यता-10 वीं पास- उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष – कुल संख्या-608 5. मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंटयोग्यता-10 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष- कुल संख्या-539 6. फ्लेबोटोमिस्टयोग्यता-10 वीं पास (SC)-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष – कुल संख्या-186. इन 6 जॉबरोल्स में अधिकतम एक माह का संक्षिप्त प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में ऑनलाइन जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाना प्रस्तावित है, ताकि इनका कौशल संवर्धन हो सके। इन जॉबरोल्स हेतु उपयुक्त प्रशिक्षित लोगों की कमी और इनके बड़ी हुई मांग को देखते हुए इन जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों की संख्या निर्धारित कर जिला कौशल समिति (डीएससी) की सहायता से इच्छुक आवेदकों को मोबिलाइज किया जाना है। भारत सरकार द्वारा इन जॉबरोल्स में दिनांक 01.06.21 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। जिले की आवश्यकता के आलोक में डेढ़ गुना अधिक इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रत्येक जॉब रोल के लिए किया जाना है। इस कार्य में सिविल सर्जन एवं जिला कौशल प्रबंधक का सहयोग भी लिया जाएगा। इन 6 जॉब रोल्स के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज और सूचना संलग्न करें. 1. अर्हता प्रमाण-पत्र (अंक प्रमाण-पत्र एवं सर्टिफिकेट) 2. आधार कार्ड. 3.आवासीय प्रमाण-पत्र (प्रशिक्षण प्रारंभ करने के समय). 4. पासपोर्ट साईज का फोटो ग्राफ. 5. मोबाइल नम्बर. 6.बैंक पासबुक का फोटो काॅपी. जिला नियोजन पदाधिकारी – सह-श्रम अधिक्षक, पूर्वी चम्पारण राकेश रंजन के द्वारा यह बताया गया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जिला नियोजन कार्यालय के Email ID- dee.bsdm@gmail.com पर अपना आवेदन दे सकते हैं। इन जाॅब रोल्स प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य संस्थानों में रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे।

 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा वीसी के माध्यम से सभी जिलाधिकारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के सेकंड डोज पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कोई व्यक्ति सेकंड डोज लेना ना भूलें। वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, विशेष रणनीति बनाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। उन्होंने टेस्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कराने का निर्देश दिया। 45 वर्ष के ऊपर के लिए प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कराया जाए 45 वर्ष के ऊपर के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अफवाहों को दूर किया जाए तथा लोगों को वैक्सीन लेने का प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि एंटीजन किट से टेस्टिंग के लिए प्राइवेट लैब को आदेश दिया गया है।इस पर विशेष नजर रखा जाए। रेंडमली स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच कराई जाए। वीसी के तुरंत बाद जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की। अभी जिला में वैक्सीनेशन के लिए 148 साइट कार्यरत है, जिसमें चलंत टीकाकरण दल घर- घर जाकर वैक्सीनेशन कर रही है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि चलंत टीकाकरण टीम द्वारा कम से कम प्रतिदिन दो सौ लोगों को वैक्सीनेशन किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वहां पर लोग आकर वैक्सीनेशन करा सके। लोगों को आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करे। जिलाधिकारी महोदय ने डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ जीविका , को निर्देशित किया कि अपने स्तर से इस कार्यों का मॉनिटर करें। जिलाधिकारी महोदय ने पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों (मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य) को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाए, ताकि जनप्रतिनिधि लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने स्तर से सभी जनप्रतिनिधियों को इस बारे में सूचित करे। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस, पंचायती राज पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीपीआरओ मोतिहारी