• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Press Release: Motihari dated 11.06.2021

Publish Date : 11/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 11.06.2021

जिलाधिकारी महोदय ने अपने कार्यालय कक्ष में बीएडीपी (बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम) योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 1, मोतिहारी एवं कार्यपालक, अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 2पकडीदयाल उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदय ने बी ए डी पी की 37 अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करते हुए लंबित डीसी विपत्र का समायोजन अविलम्ब किया जाय। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिये कि 16 वी लोकसभा की सभी अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराए। उन्होंने LEAO-2 पकडीदयाल के कार्य पालक अभियंता को निर्देश दिये कि अपनी योजनाओं को समीक्षा कर राशि की अधियाचना जिला योजना पदाधिकारी कर लें। एक माह के अंदर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करते हुए डीसी विपत्र समायोजन करे।

डीपीआरओ मोतिहारी