Close

Press Release: Motihari dated 03.05.2021

Publish Date : 03/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 03.05.2021

 

जिलाधिकारी महोदय ने समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन से वीडियो कॉलिंग के द्वारा डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पेशेंट से बातचीत की तथा उनका हालचाल जाना । उन्होंने बारी बारी से सभी भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से ऑक्सीजन, ट्रीटमेंट आदि के बारे में पूछा। दवा सही से हो रहा है कि नहीं, आप कितने संतुष्ट हैं आदि के बारे मे पूछा। मरीजों ने बताया कि मैं ठीक हूं और अच्छा हो रहा हूं। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को बताया आपको जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार से सहयोग मिलेगा। रेमडेसीविर दवा एवं अन्य दवा उपलब्ध है जरूरत पड़ने पर मरीजों को दिया जाएगा। उन्होंने डॉक्टर से यह भी जाना कि कौन कौन सा दवा दिया जा रहा है और ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल क्या है। इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय ने एस आर पी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को भी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से देखा तथा पेशेंट से बात की। सभी स्टाफ,नर्स एवं डॉक्टर से बातचीत की तथा इलाज के प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से डॉक्टर, स्टाफ का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा तत्परता से करनी है।जिला प्रशासन आपके साथ हैं।

 

जिला प्रशासन द्वारा मोतिहारी जिला अंतर्गत कोविड पेशेंट का बेहतर इलाज एवं संक्रमण को रोकन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है।डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या, आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मदरसा अंजुमन इस्लामिया, मोतिहारी में कोविड के गंभीर रोगियों के लिए डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर के रूप में 30 बेड(अस्थायी अस्पताल) निर्माण हेतु अनुमति दिया गया है। ताकि कोविड पेशेंट का इलाज हो सके। जिलाधिकारी द्वारा इस अस्थायी अस्पताल हॉस्पिटल मे संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित हेतु अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी , पूर्वी चंपारण को इस अस्थाई अस्पताल के लिए नोडल पदाधिकारी करने के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 पर संपर्क करे।

 

डीपीआरओ मोतिहारी।