Press Release: Motihari dated 03.06.2021
Publish Date : 03/06/2021
प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 03.06.2021
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर मे चंपारण बांध के टुटान स्थल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित कार्यपालक अभियंता गंडक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 वीक पॉइंट चिन्हित किया गया है। जिस स्थान पर बांध कमजोर है उसका मरम्मत 15 जून के पहले अवश्य कर लिया जाए। बाँध के जो भी कमजोर पॉइंट है उसको दुरुस्त किया जाए। कटाव रोधी मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बोरा में बालू भरकर स्टॉक में रखा जाए। उन्होंने अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि गांव के एक्टिव लोगों की लिस्ट बनाकर फोन नंबर के साथ संधारित किया जाए ताकि आपात स्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके। उसमें गांव के प्रबुद्ध नागरिकों को भी शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाँध के किनारे बसे गांव के लोगों को सतर्क रहने, बांध के किनारे मवेशी को न बांधने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि 15 जून के बाद अलर्ट मोड में रहना है। उन्होंने उपस्थित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जाए ताकि बाढ़ की स्थिति में राहत पहुंचाया जा सके। मौके पर बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, डीसीएलआर अरेराज, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरेराज एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज केंद्रीय कारा मोतिहारी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने केंद्रीय कारा में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया जहां पर सफलतापूर्वक 18 से 44 वर्ष के उम्र वर्ग के कैदियों का टीकाकरण किया जा रहा था। उसके बाद उन्होंने कारा अस्पताल अवस्थित रुग्ण बंदियों के वार्ड का निरीक्षण किए तथा वृद्ध बंदियों के वार्ड में भी जाकर बातचीत की। जिलाधिकारी महोदय ने महिला खंड में संचालित एपीलीक (applique) प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किए तथा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किए। महिलाओं द्वारा बनाए गए चादर, थैला, साड़ी का बॉर्डर की कारीगरी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय कारा मोतिहारी में टेराकोटा प्रशिक्षण दिलाने हेतु भी निर्देश दिया। उनके द्वारा कारा में चल रहे निर्माण/ मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बास्केटबॉल हेतु स्थल चयनित कर तीन कोर्ट बनाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टील, फर्नीचर, उद्योग, बेकरी उद्योग, चरखा उद्योग भी केंद्रीय कारा मोतिहारी में स्थापना हेतु वरीय पदाधिकारी से पत्राचार / स्मार देने का निर्देश दिया। कारा के भीतर कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर भी निरीक्षण किया गया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर (डसीएचसी) एवं कोविड केयर सेन्टर (सीसीसी) से उन्मुक्त हुऐ कोविड के मरीजों की चिकित्सीय जाँच सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा एक मोबाईल एप विकसित किया गया है। जिसका नाम SAATHI (Post Covid companion) रखा गया है। इसके माध्यम से कोविड से ठीक हुये सभी व्यक्तियों का उनके घर पर जाकर आवश्यक जाँच किया जाने का प्रावधान है, आज पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली और रक्सौल प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उनके टीम द्वारा घर – घर जाकर कोविड से ठीक हुए मरीजों का जांच किया गया। जांच के उपरान्त मरीजों का पल्स, ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, SPO2 (% में), शरीर का तापमान और म्यूकोर्मिकोसिस का लक्षण की जानकारी SAATHI मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड किया गया। विदित हो कि जिला आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार सभी मरीज का जांच प्रत्येक सप्ताह में एक बार लगातार चार सप्ताह तक किया जाना है। उक्त कार्य के बेहतर संचालन हेतु श्री संजीव कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है । इस कार्य में डी०टी०एल० केयर इण्डिया सहयोग कर रहे है। स्वस्थ्य विभाग के विनय कुमार, जिला अनुश्रवण एवम मूल्यांकन पदाधिकारी के प्रशिक्षणोपरान् उनके देख रेख इस कार्य को किया जा रहा है ।
डीपीआरओ मोतिहारी