Close

Press Release: Motihari dated 04.06.2021

Publish Date : 04/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 04.06.2021

जिलाधिकारी महोदय ने वीसी के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ कोरोना टीकाकरण एवं आपदा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी लोगों का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लोगों की व्योरा को शत-प्रतिशत अपलोड कराएं। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय ताकि शत-प्रतिशत अपलोडिंग का रिपोर्ट सरकार को भेजा जा सके।
इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इस जिला में संपूर्ति पोर्टल पर लगभग सात लाख लोगों का व्योरा अपलोड किया जाना है परंतु अभी तक 50% ही लोगों का व्योरा अपलोड हुआ है। उन्होंने करोना टीकाकरण प्रगति की समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्लान बना कर प्रति अनुमंडल प्रतिदिन कम से कम 1000 लोगों का टीका कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीकाकरण करने वाले टीमों का प्लान तैयार कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि इस कार्य को शत प्रतिशत कराया जा सके। सभी टीकाकरण टीमों का प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण कराएं। आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका एवं जीविका दीदियों के द्वारा वैसे छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने हेतु मोटिवेट करने हेतु निर्देश दिया जाय। साथ ही साथ जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से अपील कराते हुए लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होने बारी बारी से सभी अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमंडलवार टीकाकरण के प्रगति एवं प्लान की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीपीओ आईसीडीएस, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा करोना महामारी के दौर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के सहायता हेतु दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 पॉल्सऑक्सीमीटर, 40 नजल कानुला राहत सामग्री जिला प्रशासन को दिया गया एव जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया कि इस सामाग्री को ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों मे अपने स्तर वितरित किया जाए। विदित हो कि नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र श्री राजकिशोर लाल, वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण एवं श्री रितु रंजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पताही ने इस इसमें अहम भूमिका निभाई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज इन सामग्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल पकरीदयाल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पकडीदयाल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 5 पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया। अनुमंडलीय अस्पताल ढाका के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ढाका को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पांच पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया तथा सदर अस्पताल मोतिहारी को 10 पल्स ऑक्सीमीटर तथा 40 नोजल कैनुला वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री राजकिशोर लाल वरीय उप समाहर्ता, श्री रितु रंजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पताही एवं सिविल सर्जन उपस्थित थे।

 

आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम मोतिहारी के बरियारपुर स्थित वार्ड नंबर 38 मे राज्यकीय मध्य विद्यालय में टीका केंद्र सत्र का उद्घाटन करते हुए नगर निगम के महापौर के साथ कोविड टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि यह टीका एक्सप्रेस मेडिकल टीम के साथ पूरे नगर के विभिन्न वार्डों में घूमकर लोगों को टीका देगी। जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील किया कि अपने और अपने परिवार को टीका अवश्य लगवाएं खासकर जो बड़े बुजुर्ग, माता-पिता सभी को टीका अवश्य लगवाएं तथा लोगों से टीका लगाने हेतु अपील करे। नगर निगम के महापौर ने भी लोगों से टीका लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं खुद टीका लगवाई हूं और लोगों से अपील करती हूं कि आप लोग भी टीका जरूर लगवाए तथा सुरक्षित रहे। इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर निगम के महापौर, सिविल सर्जन, पुष्पा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, श्री नीतेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीपीआरओ मोतिहारी