Close

Press Release: Motihari dated 06.06.2021

Publish Date : 06/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 06.06.2021

वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण की रफ्तार जिला में धीरे-धीरे कम हो रहा है ।पिछले 24 घंटे में 3374सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 17 पॉजिटिव केस पाए गए हैं । अभी तक जिले में अप्रेल 2020 से आज तक 1359346 सैंपल की जांच की गई है जिसमें rt-pcr से 198536 ,ट्रूनेट से 35793 एवं एंटीजिन से सर्वाधिक 1125017 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 43 मरीज कोराना वायरस को पराजित कर स्वस्थ हुए हैं । फिर भी अभी जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 369 है ,जिसमें 75 मरीज विभिन्न DCHC मे भर्ती है तथा होम आइसोलेशन में 253 मरीज अपने घर में रहकर स्वस्थ लाभ ले रहे हैं। सभी मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बेहतर इलाज की जा रही है। अभी तक जिले में 398725 व्यक्तियों को टीकाकरण का फर्स्ट डोज दिया जा चुका है। 61424 लोगो को टीकाकरण का सेकंड डोज दिया गया है।इस प्रकार कुल 460149 लोगों को टीका दिया गया है। टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं।प्रतिदिन टीका एक्सप्रेस भान के द्वारा पंचायतों के गांव में जाकर टीकाकरण के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा  है तथा लोगों को टीका दिया जा रहा है। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के लिए विशेष वाहन (टीका एक्सप्रेस) भी संचालित किया जा रहा है। जीवन को बचाना है तो टीकाकरण जरूरी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने वाले या भ्रामक सूचना देने वालों पर भी जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी । जिले को covid संक्रमण से मुक्त करने के लिए आज टीकाकरण अति आवश्यक है।

डीपीआरओ मोतिहारी