Close

Press Release: Motihari dated 10.06.2021

Publish Date : 10/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 10.06.2021

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा श्री राधाकृष्ण सभागार मोतिहारी में मोती झील के विकास हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम के महापौर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त मोतिहारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी महोदय ने पिछले बैठक में दिए गए कार्यों की अनुपालन समीक्षा की समीक्षा की। उन्होंने मीना बाजार स्थित मोती झील पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए अतिक्रमणकारियों के लिए यथोचित स्थान चिन्हित करने के लिए बने कमिटी के मंतव्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मोतिहारी से पथो का सीमांकन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निदेश दिया कि इस कार्य को जल्द से पूरा किया जाय। उन्होंने NHAI के पथो के सिमान्चल की जांच करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया। उन्होंने छितौनी एवं बरीयार पुर मे चौराहा बनाने का निदेश NAHI के उप प्रबंधक को दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाय। उन्होंने नगर निगम के नगर आयुक्त से मोतिहारी शहर मे नाला का निर्माण कार्य की अधतन जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय ने नगर आयुक्त को निदेश दिया कि शहर मे बेतरतीब तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए हैं इसे सूव्यवस्थित कराया जाय। उन्होंन कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेश दिया गया कि वैसे पोल जिसके माध्यम से पथ अतिक्रमण हुआ है उसे अविलंब हटाया जाए। नगर निगम के महापौर के द्वारा मोतीझील में 2 बोट चलाने हेतु आदेश देने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप प्रस्ताव भेजे इस पर विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने मोती झील के विकास एवं शहर के विकास हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा आज सुगौली प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के लाल परसा गांव के पास सिकरहना नदी के रिंग बांध का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कटाव स्थल का निरीक्षण कर कटाव रोधी कार्यों हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बांध का मरम्मत मनरेगा से कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता सिकरहना तटबंध को निर्देश दिया कि इस कार्य को विलेज प्रोटेक्शन स्कीम में सम्मिलित करते हुए कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य अति आवश्यक है अतः इसे एक सप्ताह के पूर्व करने का निर्देश दिया। विदित हो कि इस जगह पर बांध का कटा हुआ है जिनसे पूर्वी चंपारण के कई प्रखंडों एवं पंचायतों में इसका प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने पदाधिकारीयो को सख्त आदेश दिया कि कार्य में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता शिकहरना तटबंध को जवाबदेही फिक्स करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर , भूमि सुधार उप समाहर्ता मोतिहारी सदर DRDA निदेशक, कार्यपालक अभियंता शिकहरना तटबंध, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुगौली उपस्थिति थे।

 

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा चंपारण जिला अंतर्गत एक महत्वकांक्षी अभियान “चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” की शुरुआत की जा रही है जिसमें पुराने वृक्षों के प्रति समुदायिक दायित्व एवं अपनापन सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्वी चम्पारण जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही गाँव के कई पुराने वृक्ष जिनका वहाँ के इको सिस्टम की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है, उसके संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाएगा। गाँव में विद्यमान कई पुराने वृक्ष जैसे पीपल, पाकड़, आम, बरगद, नीम, ईमली आदि जो कई पीढ़ियों के साक्षी है, वैसे वृक्ष के संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए ग्रामसभा करके कार्य योजना बनायी जाएगी। ये वृक्ष न सिर्फ पारिस्थितिक तंत्र (Ecological System) के संतुलन में सहायक है, बल्कि बाढ़, सुखाड़, वज्रपात, भूमि क्षरण जैसी प्राकृतिक विपत्तियों से भी बचाव करते है। आम जन-जीवन मानव, पशु एवं पक्षियों से इन प्राचीन वृक्षों का गहरा नाता है। हाल के वर्षों में ऐसे कई वृक्षों के गिरने एवं सूखने की घटनाएँ हुई हैं, जिससे संबंधित गाँव के पारिस्थितिक तंत्र का गहरा नुकसान हुआ है। इस उद्देश्य से जिलान्तर्गत एक महत्वकांक्षी अभियान – SAVE THE GUARDIANS OF CHAMPARAN-“चम्पारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” की शुरूआत की जा रही है, जिसमें पुराने वृक्षों के प्रति सामुदायिक दायित्व (Community Responsibility ) एवं अपनापन (Affinity) सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए निम्न प्रक्रियाएँ (Actions) एवं चरणों ( Steps ) में समयबद्ध कार्य किया जाएगा। सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने अधीनस्थ तंत्र यथा पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक विकास मित्र इत्यादि के माध्यम से प्रति पंचायत पाँच ऐसे प्राचीन वृक्ष, जिनका आम जन जीवन से अन्योन्याश्रय संबंध रहा है, का सर्वे कराते हुए उसके संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु आवश्यक प्रयास किया जाएगा। जिसमें वृक्ष की उम्र, वृक्ष के तने का व्यास, वृक्ष से जुड़ी हुई कहानी ( Story) जिससे वृक्षों के महत्व का पता चलता हो तथा संबंधित वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन की एक योजना बनाएँगे जिसे जनसभा के माध्यम से पारित किया जाएगा। उक्त योजना- “चम्पारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” के नाम से जानी जाएगी। इसमें मुख्यतः निम्न कार्य किये जाएँगे : जिसमें वृक्ष के तने में मिट्टी भराई, वृक्ष के तने के पास पानी की आपूर्ति हेतु पानी की व्यवस्था यथा-Water Tap एवं चापाकल,वृक्ष के तने के आस-पास Pest Control का छिड़काव (किसान सलाहकार की सहभागिता से), उक्त वृक्ष के पास एक Uni Standard Sign Board लगाया जाएगा, जिसमें योजना का नाम वृक्ष का स्थानीय, वैज्ञानिक, संस्कृत नाम, उम्र, उपयोग, पेड़ के संदर्भ में स्थानीय महत्व कहानी (Short Story) एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों का नाम अंकित रहेगा। उक्त योजना में चयनित प्रत्येक वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु एक संरक्षण मंडल बनाया जाएगा, जिसके द्वारा उस वृक्ष के प्रति सामुदायिक दायित्व को सुनिश्चित किया जाएगा। इस संरक्षण मंडल में पाँच व्यक्ति होंगे, जिसमें वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य, गाँव के वयोवृद्ध व्यक्ति यथा स्वतंत्रता सेनानी, सेवानिवृत शिक्षक सेवानिवृत सैनिक / सरकारी कर्मी को शामिल किया जा सकता है। यह संरक्षक मंडल निम्न कार्य करेंगे : (क) संबंधित वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित योजना की स्वीकृति। (ख) संबंधित वृक्ष को बचाने हेतु शपथ लिया जाएगा। (ग) संबंधित वृक्ष का समय-समय पर रख-रखाव। (घ) संबंधित वृक्ष पर आने वाली विपत्तियों से सुरक्षा एवं इसके संबंध में सूचना का प्रेषण। इस अभियान के लिए एक मोबाईल ऐप का निर्माण होगा। जिसमें वृक्ष से संबंधित High Definition Geotagged photograph, Species Description Age, Oath एवं Story को अपलोड करने की व्यवस्था हो । कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा वृक्ष से संबंधित दो Quality Photograph. अपलोड करेंगे। जिला स्तर पर निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे एवं उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। इस अभियान में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की भी सहभागिता रहेगी एवं वे अपने स्तर से आवश्यक सूचनाएँ एवं सहयोग उपलब्ध करायेंगे। उक्त सभी पदाधिकारी एक Story Booklet का भी निर्माण करेंगे, जिसमें कम से कम 50 ऐसे संरक्षित एवं संबंधित वृक्षों का विवरण हो। सभी संबंधित उक्त आदेश का अनुपालन दस दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया गया है।

डीपीआरओ मोतिहारी