Press Release: Motihari dated 12.05.2021
Publish Date : 12/05/2021
प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 12.05.2021
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने 23 ANM एवं GNM को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु किया सम्मानित।
आज समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में जिलाधिकारी महोदय एवं सिविल सर्जन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिले के सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कार्य करने वाले उत्कृष्ट नर्स को सम्मानित किया गया। उन्हें एक सम्मान पत्र के साथ-साथ चंपा का वृक्ष भेंट किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस करोना महामारी में आप लोगों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आप लोग इस विकट परिस्थितियों में मरीजों की सेवा, देखभाल कर रहे हैं इसके लिए मैं जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देता हूं । मैं आशा करता हूं कि इसी लगन के साथ आप सभी तत्परता से इस कोरोना संक्रमण में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का देखरेख करेंगे। उन्होंने COVID 19 कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावकारी तरीके से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाभाव एवम पूर्ण समर्पण से ही हम Covid की जंग को जीत सकते है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले है _–सुश्री निशा कुमारी, कुमारी श्वेता, नीलू कुमारी, सीता कुमारी, प्राची कुमारी, बिंदु कुमारी, अभिषेक कुमार, अनिता सिंह, प्रियंका कुमारी, कुमारी प्रियंका, नीतू कुमारी, राजनंदनी, गीता सिन्हा, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य हुए शामिल हैं। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीप शिखा, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री नीतेश कुमार, जिला जन- संपर्क पदाधिकारी, श्री भीम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा मनरेगा रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मनरेगा रोजगार रथ 18 वर्ष से ऊपर ऐसे लोग जो बाहर से आए हैं, लॉकडाउन के कारण उनको रोजगार उपलब्ध नहीं है उनको रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जागरूक करेगा। इस मनरेगा रथ के द्वारा लोगों को यह बताया जाएगा कि मनरेगा के अंतर्गत आप को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, आप अपने पंचायत के रोजगार सेवक से मिलकर Registration करा कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी के पास रोजगार कार्ड नहीं है उसको रोजगार कार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। लॉकडाउन के कारण ऐसे मजदूर जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है मनरेगा के तहत उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रखंडों के मे एक- एक मनरेगा रथ संचालित होगा जो प्रत्येक पंचायत/ गांवों में जाकर लोगों को रोजगार के बारे में जानकारी देगा। साथ ही साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं, मास्का का पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के बारे में भी इस रथ के द्वारा बताया जाएगा। मनरेगा के अंतर्गत एवं जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने जिला वासियों से अनुरोध किया कि ऐसे लोग जो किसी कारण से बेरोजगार हैं और रोजगार के लिए इच्छुक लोग हैं, रोजगार पाना चाहता है वह अपने पंचायत में रजिस्ट्रेशन कराकर मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रत्येक प्रखंड में दो एंबुलेंस क्रय हेतु दो लाख तक का अनुदान।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक प्रखंडों में 2 आवेदकों को एंबुलेंस क्रय किए जाने पर अधिकतम 2 लाख रु. तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें से एक आवेदक एससी/एसटी वर्ग एवं दूसरे ईबीसी वर्ग के होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 16.05.2021 निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत पूर्व से समर्पित आवेदकों में भी एंबुलेंस क्रय हेतु विकल्प उक्त निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत दिया जा सकता है। सरकार द्वारा कोरोना महामारी में संक्रमितों के इलाज हेतु आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उक्त निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा योग्य आवेदकों को प्रोत्साहित करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक संख्या में आवेदन प्राप्त करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है।
मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा वीसी के माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को लेकर लागु लॉकडाउन के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से एक-एक करके लागू लॉक डाउन को सही ढंग से लागू कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि टेस्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जाए और लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों का टेस्ट किया जाए, पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेट किया जाए या कोरेंटिन सेंटर में रखा जाए। बैंकों में भीड़ हो रही है इस स्थिति में वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, मास्क चेकिंग कराया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से लॉकडाउन को और सख्ती से पालन हेतु सुझाव भी मांगा। जिलाधिकारी महोदय ने जिला में जारी लॉकडाउन की स्थिति के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है, यदि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो उसे और सख्ती से पालन कराया जाएगा।
डीपीआरओ मोतिहारी।