Close

Press Release: Motihari dated 12.06.2021

Publish Date : 12/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 12.06.2021

जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा लेखापाल सह आईटी सहायकों को जिला पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लैपटॉप वितरित किया। 45 लेखापाल सहायकों को लैपटॉप दिया गया । साथ ही लेखापाल सह आईटी सहायकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पंचायती राज विभाग के द्वारा अनेक विकास के कार्य सम्पादित होता है जिसको आप लोगों के द्वारा संपादित किया जाएगा। ग्रास रूट पर विकास को आम लोगों तक पहुंचाने मे आप लोगों की महती भूमिका है। सरकार की विकास कार्य , लोगों के कल्याण के लिए कार्य को ग्रास रूट पर आप लोगों द्वारा संपादित किया जाना है इसे निष्ठा के साथ करना होगा। सरकार द्वारा आप लोगों को लैपटॉप दिया जा रहा है यह सरकारी संपत्ति है इसको सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। आप लोगों का एक दिवसीय ट्रेनिंग है अच्छे से कार्यो को सीखे तथा सरकार द्वारा दिए गए कार्यों एवं दायित्व को सही ढंग से निर्वहन करें।ताकि सरकार के विकासात्मक कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी श्री नीतेश कुमार उपस्थित थे।

 

आज टाउन हॉल मोतिहारी में कोरोना टीकाकरण के जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग, बिहार श्री प्रमोद कुमार थे। कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मोतिहारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोतिहारी एवं पिपराकोठी, अंचल अधिकारी मोतिहारी एवं पिपरा कोठी, मनरेगा पीओ, CDPO, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहारी एवं पिपारा कोठी, सभी पंचायत सचिव, सभी विकास मित्र, टोला सेवक,सभी अंगनवाडी सेविका सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे। इस कार्यशाला में लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित करने का निदेश प्रखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय पदाधिकारी /कर्मचारी को दिया गया। इसमें बताया गया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को टीका लेने के बारे में जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले सके। सभी पदाधिकारियों /कर्मचारियों को दायित्व दिया गया कि गांव/टोला स्तर पर लोगों को यह बताया जाए कि जिसके द्वारा टीका नहीं लिया जाएगा उस को सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। आपको रेल एवं हवाई जहाज सफर की अनुमति नहीं मिलेगी।सरकारी लाभ से वंचित हो जाएंगे। टीका लेना इसलिए जरूरी है। कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। करोना से बचना है तो टीका अवश्य लें यह सभी बातें पंचायत स्तर पर जाकर सभी लोगों से बताया जाए।
टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो, लोगों के बीच टीका के प्रति जागरूकता आए, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता मोतिहारी द्वारा सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आज दिनांक-12.06.2021 को संयुक्त श्रम भवन, आई.टी.आई. परिसर, मोतिहारी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक मुख्य अतिथि थे। जिलाधिकारी महोदय, श्रम अधीक्षक एवं विमुक्त बाल श्रमिकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। श्रम अधीक्षक के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को पौधा देकर स्वागत किया गया एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, पकड़ीदया एवं ढ़ाका के द्वारा पौधा देकर स्वगत किया गया। जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के कैम्पस में पाँच फलदार पेड़ तथा पाँच फूल के पौधे भी लगाये गये। साथ ही सभी 06 अनुमंडलों में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु 06 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में धावा दल के द्वारा कुल-43 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर पुनर्वासित कराया गया, जो पूरे बिहार में सर्वाधिक है। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय ने श्रम अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी महोदय ने धावा दल के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि हेतु बधाई दिया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही निदेश दिया गया कि आगे भी इसी प्रकार से काम करते रहें। उन्होंने सभी विमुक्त बच्चों को शैक्षणिक पुनर्वास सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान को निदेशित जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेशित किया। कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों को जिलाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र/सावधि जमा की प्रति प्रदान किया गया, जो निम्नवत् हैः- 1. 16 बाल श्रमिकों जो विभिन्न प्रखंडोंः-पकड़ीदयाल-01, चकिया-02, केसरिया-01, रामगढ़वा-03, पताही-02, चिरैया-02, मोतिहारी सदर-01, पीपराकोठी-01, संग्रामपुर-02 एवं घोड़ासहन-01 से है, को 25,000/- (पचीस हजार रू0) प्रति बाल श्रमिक की दर से सावधि जमा (थ्क्) की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। 2. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के विभिन्न योजाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में मृत्यु लाभ-15, दाह-संस्कार-13, मातृत्व लाभ-06, विवाह सहायता-17 एवं नकद पुरस्कार-09 (सुजीत कुमार, आन्नद कुमार, मनु कुमार, शशिभूषण कुमार, रीतिक कुमार, अनिल कुमार, सोहैल अंसारी,प्रिंस कुमार एवं गुलशन खातुन) (प्रत्येक वर्ष निबंधित निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो संतानों को बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80 या उससे अधिक, 70 से 79 तक तथा 60 से 69 तक अंक प्राप्त करने पर क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपया देय है।) कुल-60 स्वीकृत आवेदनों में से 23 निबंधित निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों/बच्चों को स्वीकृतादेश की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। 3. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित 05 निर्माण श्रमिकों-वकील महतों, श्रीराम महतो, छोटू कुमार राउत, जयमंगल कुमार एवं संजय दास को निबंधन प्रमाण-पत्र की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। 4. घरेलू कामगारों-रेणू देवी (मोतिहारी सदर), कौशल्या देवी (मोतिहारी सदर), रिंकु देवी (मोतिहारी सदर), गीता देवी, उषा देवी (तुरकौलिया) एवं सुग्गी देवी (तुरकौलिया) को घरेलू निबंधन प्रमाण-पत्र की प्रति जिलाधिकारी महोदय पूर्वी चम्पारण के हाथों से वितरण किया गया। 5. परिवरिश योजना के तहत चार बच्चों को रू0 2,000/-(दो महीने की परिवरिश राशि) की सहायता राशि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में ओएसडी नितेश कुमार, डीपीओ(आईसीडीएस) शशिकांत पासवान, डीपीओ(सर्व शिक्षा अभियान) प्रहलाद कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल रशीद आंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थति थे।

डीपीआरओ मोतिहारी