Close

Press Release: Motihari dated 14.06.2021

Publish Date : 15/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 13.06.2021

एक दिन में लगाए जाएंगे 50000 टीका
जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण द्वारा टीकाकरण में तेजी लाने हेतु एक नई पहल शुरू की जा रही है। जिसमें 16 जून को एक दिन में पचास हजार लोगो को टीका देना का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे 18-44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को भी टीका दिया जाएगा। जिला प्रशासन इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु तैयारियों में जुटी है। बीते दिन जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में इसकी तैयारियों को लेकर स्वस्थ विभाग के अधिकारियों व जिलास्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में टीकाकरण हेतु कार्य योजना तैयार की गई और जिले के वरीय पदाधिकारियों जिम्मेवरियां सौपी गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश इस प्रकार है – टीकाकरण से संबंधित कार्यों में स्वस्थ कर्मियों की उपलब्धता सुनश्चित कराने एवं इससे संबंधित प्रखंडवार कार्यों की समीक्षा करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। टीका का प्रबंध करने व टीका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने की जिम्मेवरी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीओ (आईसीडीएस) को सौंपी गई। प्रभारी डीपीएम (जीविका) मोतिहारी को निर्देश दिया गया कि जीविका के सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित कर लोगो को कार्य स्थल पर लाने और टीका दिलवाने की जिम्मेवरी उनकी होगी। टीकाकरण में proper documentation करने की जिम्मेवारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपी गई है। टीकाकरण से संबंधित कार्यों के लिए Communication प्लान तैयार करने तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इसे Follow up करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, मोतिहारी को निदेश दिया गया है। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में समय से वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य को कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी इस कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराएँगे। उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण एवं सिविल सर्जन, पूर्वी चम्पारण इस कार्य के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अपनी देख-रेख में इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे ।

 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा वीसी के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी मनरेगा के PO, सभी CDPO सभी MOIC के साथ सभी विभागों के योजनाओं, कार्यो की समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने आपदा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सभी अंचल अधिकारी से सम्पूर्ति पोर्टल पर आधार एवं राशन कार्ड का अपडेटशन जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ की स्थिति में सहायता अनुदान का वितरण करने मे आसानी हो। इसे गंभीरता से लिया जाए। अभी भी लगभग 2 लाख डाटा अपलोड किया जाना बाकी है अतः सभी अंचल अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देंगे। यदि किसी व्यक्ति का डाटा डिलीट करना है तो उसे प्रखण्ड निगरानी समिति की बैठक के बाद डिलीट किया जाए। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी मनरेगा PO को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लोकल बांधों की निगरानी सतत किया जाए। यदि छोटा-मोटा कार्य कराना हो तो उसे मनरेगा से कराया जाए। सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे।
बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव मे एक सूची बनाया जाए जिसमें स्थानीय लोगों को रखा जाए ताकि बाढ़ की स्थिति में उन लोगों से सहायता लिया जा सके। उन्होंने कहा कि बारिश लगातार हो रही है अतः बाघों पर नियमित निगरानी रखा जाना आवश्यक है। स्वास्थ विभाग के समीक्षा के क्रम मे जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि दिनांक 16 जून को विशेष अभियान के द्वारा 50000 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसका मीटिंग करेंगे। सभी साइट 7:00 बजे शुरू हो जाना है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से सेंटर पर वैक्सीनेशन पहुंचा या नहीं यह सुनिश्चित करेंगे। जीविका के सदस्य 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लेने हेतु मोटिवेट करेंगी। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रजिस्ट्रेशन सेंटर पर किया जाएगा ताकि टीका लेने हेतु लोगों को मोटिवेट उनके द्वारा किया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत वैक्सीनेशन का मीटिंग करेंगे। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर टेस्टिंग की व्यवस्था किया जाए ताकि टेस्टिंग को बढ़ाया जा सके। सरकार का विशेष ध्यान टेस्टिंग को बढ़ाने पर है। जिस प्रखण्ड मे टेस्टिंग बहुत कम हो रहा है वहां पर टेस्टिंग बढ़ाया जाए। रूचि नहीं लेने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल – जीवन – हरियाली योजना का समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, और मनरेगा PO को निर्देश दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही पोखर आदि का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाय।
लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहा है कार्यों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा PO तथा मनरेगा के जेई द्वारा संयुक्त रुप से कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोखर के किनारे अतिक्रमण को हटाया जाए तथा इसका रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कुआं जीर्णोद्धार कार्यक्रम की समीक्षा किया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी कुआं का जीर्णोद्धार किया जाए। इसके लिए आपको आवंटन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, एवं जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, अब्दुल क्यूम अंसारी-अध्यक्ष, बिहार राज्य व शिक्षा बोर्ड, डा.परवेज-सचिव मदरसा अंजुमन इस्लामिया मोतिहारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को जागरूकता को लेकर टीकाकरण जागरूकता अभियान रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। उक्त मौके पर सिविल सर्जन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

डीपीआरओ मोतिहारी