Close

Press Release: Motihari dated 18.06.2021

Publish Date : 18/06/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 18.06.2021

जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पंचायत राज मधुबनी के सभी प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का किया धन्यवाद ज्ञापन। वाल्मीकिनगर के जंगल से भटककर जिले में आया बाघ आखिरकार तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद चिरैया में पकड़ ही लिया गया और उसे पिजरे में बंद कर वीटीआर भेजा दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत राज मधुबनी, प्रखण्ड-चिरैया, जिला- पूर्वी चम्पारण में दिनांक 17.06.2021 को वन विभाग की टीम द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक वन्य जीव “बाघ” को पकड़ने में अभूतपूर्व सफलता मिली। इससे राष्ट्रीय प्रतीक वन्य जीव “बाघ” एवं आमजनों के जानमाल की रक्षा हुई। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे ग्राम पंचायत राज मधुबनी के मुखिया, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के ग्रामीणों का सहयोग रहा। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पंचायत के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। विदित हो कि बता दें कि 15 जून को पकड़ीदयाल के डूमरबाना में बंगाल टाइगर दिखा था। जिसे ट्रैप करने के लिए वाल्मीकिनगर और पटना से रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी। अंधेरे की वजह से सर्च अभियान को रोक दिया गया। 16 जून को बाघ पकड़ीदयाल से पलायन कर गया। वन विभाग की टीम बाघ के पदचिन्हों को तलाशती रही, लेकिन गुरुवार को चिरैया में पहुंचे बंगाल टाइगर की जानकारी मिलने पर एक बार फिर उसे ट्रैप करने की कोशिश की गई जहां सफलता हाथ लगी।

 

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने आज 2019 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं को ई-माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जिलाधिकारी को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA), मसूरी द्वारा ‘व्यावसायिक पाठ्यक्रमक’ के दूसरे चरण में ‘जिले में आपात स्थितियों के प्रबंधन’ विषय पर प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 182 प्रशिक्षु अधिकारी तथा रॉयल भूटान लोक सेवा के तीन प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहे। कोरोना के कारण इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऑनलाइन रूप में 01:35 अपराह्न से 02:30 अपराह्न के बीच आयोजित की गई।

डीपीआरओ मोतिहारी