• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Press Release: Motihari dated 20.05.2021

Publish Date : 20/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 20.05.2021

जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरसिद्धि प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा बैरियाडीह एवं मुरारपुर में स्टेडियम निर्माण हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, को विभागीय स्वीकृति के लिए पत्र लिखा गया।
विदित हो कि श्री कृष्णनन्दन पासवान, माननीय विधायक, 13 हरसिद्धि विधान सभा द्वारा दिनांक 14.12.2020 को जिलाधिकारी महोदय को हरसिद्धि प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा बैरियाडीह एवं मुरारपुर में स्टेडियम निर्माण हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया था। प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने अंचलाधिकारी हरसिद्धि से प्राप्त प्रस्ताव के साथ बिन्दुवार प्रतिवेदन को संलग्न करते हुए स्वीकृति के लिए निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना, को पत्र भेजा गया है। प्रस्तावित खेल मैदान का निर्माण स्थल मुरारपुर, बैरियाडीह एवं गांधी उच्च विद्यालय का खेल मैदान धनखरैया है। प्रस्तावित स्थल निजी महाविद्यालय अथवा नीजी विद्यालय अन्तर्गत गाँधी उ0वि0 हरसिद्धि है। प्रस्तावित खेल मैदान की वर्तमान स्थिति अच्छी भूमि है। तथा खेलने योग्य समतल भूमि है। अन्य प्रकृति की भूमि नहीं है साथ ही प्रस्तावित भूमि खाली है।

 

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में तीन माह के लिये नर्स की बहाली किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण में होम आइसोलेशन में रहने वाले पेशेंट एवं अन्य कोविड कार्यों हेतु कर्मियों को दूर करने के लिए 3 माह के लिए वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, एवं नर्स की बहाली हेतु वॉक टू इंटरव्यू के द्वारा किया जाना हैं। उक्त के आलोक में एएनएम के नियोजन हेतु वॉक टू इंटरव्यू एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में चार दिन से चल रहा था।जो आज समाप्त हो गया। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शैक्षिक योग्यता का सत्यापन एवं इंटरव्यू में भाग लिया। नर्स का चयन हेतु अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है, जिसमें डॉ रंजीत राय, वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, सुश्री दीपशिखा, केयर इंडिया के अभय कुमार, एवं यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार हैं। अपर समाहर्ता मोतिहारी इस इंटरव्यू बोर्ड के ऑब्जर्वर है। चार दिनो तक चले इन्टरव्यू में कुल 605 अभ्यर्थियों मे से 503 अभ्यर्थियों शामिल हुए तथा 102 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। कुल 605 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना था

 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार के द्वारा वीसी के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य की निगरानी एच आई टी एप्स से करते हुए टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल को ऐप पर एंट्री किया जाए। यदि ऑक्सीजन लेवल 93 से कम होता है उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम से लगातार होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों को टीकाकरण अवश्य कराया जाय। तथा बाढ़ वाले इलाकों में टीकाकरण पर ध्यान देने देने की आवश्कता है। सामुदायिक किचन को सुचारू रूप से चलाया जाए भोजन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ वाले इलाके में कैंप लगाकर सभी परिवारों का वैक्सीनेशन कराया जाए। सदर हॉस्पिटल में सीटी स्कैन एवं x-ray मशीन की इंस्टॉलेशन 15 दिनों के अंदर करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग का रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। 1 मार्च से 20मई तक जितने भी एंटीजन टेस्ट हुआ है उसको पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराया जाए। इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ सिविल सर्जन,अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

डीपीआरओ मोतिहारी