• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Press release: Motihari dated 26.04.2021

Publish Date : 26/04/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 26.04.2021

जिलाधिकारी ने कोविड-19 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ शहर के विभिन्न वार्डों में घूम कर कोविड से संबंधित जागरुकता फैलाने का कार्य करेगी।इस जागरूकता अभियान के तहत मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी दी जाएगी। इस रथ पर डॉक्टर का नाम, दवाओं के नाम और टोल-फ्री नंबर है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार इस रथ को चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने जिला वासियों से अपील कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कठिनाई होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क का उपयोग करें।

 

जिलाधिकारी ने आज सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित पदाधिकारी एवं डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पेशेंट यहां आते हैं उनका त्वरित इलाज शुरू किया जाए तथा सभी आवश्यक दवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाए।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि लापरवाही करने वाले डॉक्टर की संविदा को रद्द की जाए तथा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाए ताकि उनका नियोजन भविष्य में ना हो। एमबीबीएस डॉक्टर का रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति की जाए और डॉक्टर द्वारा नियमित पेशेंट की जांच नहीं की जाती है उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। इसकी निगरानी सीसी कैमरा से की जाय। उन्होंने सदर अस्पताल स्थित पुरुष छात्रावास में अतरिक्त 60 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सेंटर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सफाई नगर निगम से कराया जाए, लाइटिंग का प्रॉपर व्यवस्था हो यदि मजदूर की आवश्यकता है तो 50 मजदूर नगर निगम मोतिहारी से मांग कर ली जाए। उन्होंने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सेंटर में भर्ती मरीज के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने की निदेश सिविल सर्जन को दिया। प्रतीक्षालय में पानी, बैठने की व्यवस्था तथा पंखा की व्यवस्था आदि कराना का निर्देश दिया। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि यदि कोई भर्ती मरीज के परिजन रात में रुकना चाहता है तो उनके रुकने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण जिला स्कूल में कराया जाए। जिला स्कूल का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया तथा यहां पर निर्माण होने वाले आश्रय स्थल की सफाई, कम से कम 50 बेड, लाइटिंग और पंखा की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था इत्यादि करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी श्री ने आज सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित पदाधिकारी एवं डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो पेशेंट यहां आते हैं उनका त्वरित इलाज शुरू किया जाए तथा सभी आवश्यक दवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाए।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि लापरवाही करने वाले डॉक्टर की संविदा को रद्द की जाए तथा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाए ताकि उनका नियोजन भविष्य में ना हो। एमबीबीएस डॉक्टर का रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति की जाए और डॉक्टर द्वारा नियमित पेशेंट की जांच नहीं की जाती है उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। इसकी निगरानी सीसी कैमरा से की जाय। उन्होंने सदर अस्पताल स्थित पुरुष छात्रावास में अतरिक्त 60 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सेंटर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सफाई नगर निगम से कराया जाए, लाइटिंग का प्रॉपर व्यवस्था हो यदि मजदूर की आवश्यकता है तो 50 मजदूर नगर निगम मोतिहारी से मांग कर ली जाए। उन्होंने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सेंटर में भर्ती मरीज के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने की निदेश सिविल सर्जन को दिया। प्रतीक्षालय में पानी, बैठने की व्यवस्था तथा पंखा की व्यवस्था आदि कराना का निर्देश दिया। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि यदि कोई भर्ती मरीज के परिजन रात में रुकना चाहता है तो उनके रुकने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण जिला स्कूल में कराया जाए। जिला स्कूल का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया तथा यहां पर निर्माण होने वाले आश्रय स्थल की सफाई, कम से कम 50 बेड, लाइटिंग और पंखा की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था इत्यादि करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष अभियान चलाकर अपने संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड क्षेत्र में स्थित सभी औद्योगिक केंद्रों का स्थल जांच कर इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर को ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन के लिए जप्त करते हुए सदर हॉस्पिटल भेजवाया गया ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित हो सके तथा ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके। बाद में सभी सिलेंडर संबंधित औद्योगिक इकाई को रिटर्न कर दिया जाएगा

 

जिलाधिकारी के निर्देशन मे जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण कोरोना के दूसरे लहर से निपटने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। कोरोना संबंधी अफवाहों पर लगाम लगाने, लोगों को सही जानकारी एवं चिकित्सीय परामर्श देने हेतु जिला कोविड नियंत्रण कक्ष बनाया गया। इसके टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क कर आप सेवा प्राप्त कर सकते है। अब जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर ऐसे कोविड नियंत्रण कक्ष शुरू किए गए है। सभी अनुमंडलों के नियंत्रण कक्ष में संपर्क हेतु दूरभाष नंबर निम्लिखित है:
मोतिहारी सदर – 06252 246027
अरेराज – 06258 296200
सिकरहना – 06250 282020
चकिया – 06257 243449
रक्सौल – 06255 242418
पकड़ीदयाल 06259 240121
जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।

डीपीआरओ मोतिहारी