Close

Press release: Motihari dated 28.04.2021

Publish Date : 28/04/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 28.04.2021

जिलाधिकारी महोदय ने vc के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु की जा रहे कार्यों की समीक्षा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी सीडीपीओ के साथ की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए, कोविड-19 मे जो मेडिसिन दिया जाता है जैसे अजित्रोमायसिन, विटामिन सी, विटामिन डी , बुखार की दवा इत्यादि के बारे मे लोगों के बीच जीविका दीदियों के द्वारा वाचन कराया जाए, ताकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता आए। आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी अपने क्षेत्र के अंतर्गत लोगों में सर्दी, खांसी आदि मे उपयोग में आने वाले दवाइयों के बारे में बताये। लोगों को यह बताया जाए कि सर्दी, खांसी, बुखार होने पर घबराए नहीं, नजदीक हॉस्पिटल में जाकर कोरोना की जांच कराएं तथा नियमित रूप से दवा का सेवन करें। उन्होंने सभी पंचायतों के सभी परिवार में 6-6 मास्क वितरण की समीक्षा के क्रम में कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र आदि का सहयोग लेकर मास्क वितरण जल्द से जल्द कराएं। मास्क वितरण में तेजी लाये। मास्क का वितरण 7 दिनों के अंदर सत प्रतिशत कराया जाए। वैक्सीनेशन के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निदेश दिया कि 1 मई से 18 प्लस लोगों को टीका दिया जाएगा, इसके लिए पहले से सेशन साइट को चिन्हित कर लिया जाए। वैक्सीनेशन में कोई कठिनाई नहीं होना चाहिए। जितना टारगेट प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए दिया जाता है, 100% टारगेट को पूरा किया जाए। प्रतिदिन टारगेट के अनुरूप वैक्सीनेशन दिया जाए। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा करेंगे। सभी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम से पॉजिटिव पेशेंट को टेलीफोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना, उन्हें दवा मिली है या नहीं, मेडिकल सुविधा प्राप्त हो रहा है या नहीं, एवं कठिनाइयों को दर्ज करना है तथा उसका निराकरण करना है। अनुमंडल वार कंट्रोल रूम का कार्य है कि अपने प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा किए जा रहे कार्य को लगातार मॉनिटरिंग करना है। ऑक्सीजन सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो यह सुनिश्चित करना है। जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है इसका उपयोग सही ढंग से हो रहा है या नहीं इसका मॉनिटरिंग प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत करेंगे। सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली व्यवस्था को देखेंगे, लगातार ड्राइव चलाकर मास्क का उपयोग हेतु जांच करेंगे तथा फाइन लगाएंगे। दुकानदार यदि कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन नहीं करता है उस दुकानदार पर आपदा अधिनियम के तहत करवाई किया जाए। शादी ब्याह में लोगों का भीड़ नहीं हो इसको अपने क्षेत्र के अंतर्गत पालन कराया जाए। कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का टेस्टिंग हो सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एमओआईसी को निदेश दिया कि कोरोना किट की उपलब्धता सुनिश्चित करे। कहीं से उसकी कमी की खबर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने ख्याल रखते हुए तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय स्थापित कर लोगों में करोना संक्रमण के बारे मे व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

जिलाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा कोरोना दूसरे लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों और निरंतर जारी बचाव कार्यों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। हाल ही में बनाए गए अनुमंडल स्तरीय कोविड केयर सेंटर्स से सुखद परिणाम सामने आया है। जहां ढाका अनुमंण्डलिय अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद कोरोना को हराने में सफल रहे। जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद एसडीएम ज्ञानप्रकाश और अपर एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधन द्वारा पौधा रोपण के लिए पौधा भेंट कर दोनों को घर के लिए रवाना किया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें घर पर कोरोना सबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार इस्तेमाल करने के लिए दवा का किट भी दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सदर अस्पताल मे जिला स्तरीय डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से आज 9 करोना पोजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर वापस गये है।सदर अस्पताल मे बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से अब तक कुल 63 कोविड पेशेन्ट ठीक होकर घर चले गए हैं। जिला में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर भविष्य में चिकित्सा संबंधी कोई संकट ना उत्पन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलो और प्रखंडों में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को अच्छी तरह संचालित करने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन आप जिलेवासियों से अपील करता है मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।

 

पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार गहन मास्क चेकिंग की जा रही है। जिसमें जिले के सभी प्रखण्डो /अनुमंडलों में विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच किया जा रहा है। 8 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जांच के दौरान मास्क न पहनने के कारण कुल 22278 लोगों पर जुर्माना किया गया। जिसमें प्रशासन के द्वारा 1113900 रू. जुर्माना के रूप में वसूल किया गया। आज प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 372 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर18600रू फाइन वसूला गया। जिसमें रक्सौल अनुमंडल से 5900रु. , चकिया अनुमंडल से 2450 रु. , सिकरहना अनुमंडल से 3000 रु., मोतिहारी अनुमंडल से 4000 रु. , अरेराज अनुमंडल से 1500रु. एवं पकड़ीदयाल से 1750रु. वसूल किया गया। जिला प्रशासन जिले वासियों से अपील करता है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने। मास्क पहन कर ही बाहर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।

डीपीआरओ मोतिहारी