Close

Press Release: Motihari dated 30.05.2021

Publish Date : 30/05/2021

प्रेस विज्ञप्ति : मोतिहारी दिनांक 30.05.2021

बिहार सरकर द्वारा कोविड-19 की वजह से मृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को दुर्घटना मृत्यु के श्रेणी में शामिल किया गया है।अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 की वजह से 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के किसी असंगठित कामगार या शिल्पकार की मृत्यु हुई है, तो यथाशीघ्र उनके आश्रित से विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर सभी वांछित दस्तावेजों के साथ जाँच करे । साथ ही अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ श्रम अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उपर्युक्त विषय के आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक कुल 288 (वर्ष 2020 में 34 तथा 2021 में 254) व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। विदित हो कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत 18 से 65 वर्ष की आयु के असंगठित कामगारों एवं शिल्पकारों की दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित को रू0 1,00,000/- (एक लाख रू०) मात्र की अनुदान राशि दिये जाने का प्रावधान है।

 

जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मोतिहारी द्वारा वर्तमान कोविड महामारी की गम्भीरता एवं प्रसार के आलोक में दिनांक 31.05.2021 को मध्याहन 12:00 बजे दिन में वेबिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें कोविड महामारी की गम्भीरता एवं प्रसार के आलोक में “क्या करे, क्या न करे” तथा घर पर आईसोलेशन में रहने पर क्या सावधानियाँ बरतनी है, ‘क्या-क्या करना है’ और ‘कब करना है’ आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।इस वेबीनार में नगर निकायों, अनुमंडलों एवं प्रखंडों के पदाधिकारियों तथा पंचायतों के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ वेबिनार में ऑनलाईन जुड़ने हेतु निर्देश प्राप्त है। जिसके आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने जिले के नगर निकायों के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों तथा पंचायतों के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को पत्र द्वारा निदेश दिया है कि ससमय मोबाईल फोन या डेस्कटॉप या लैपटॉप के माध्यम से उक्त वेबिनार में ऑनलाईन लिंक https://global.gotomeeting.com/join/363809965 से जुड़ना सुनिश्चित करेगें । उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम / नगर निकाय पंचायत, प्रतिनिधियों एवं वार्ड कमिश्नर को अपने स्तर से पत्र हस्तगत कराते हुए वेबिनार में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराएगें। जिला प्रशासन आप जिलेवासियों से अपील करता है किसी भी अफवाह में ना पड़े, कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें। मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।

 

कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला प्रशासन अनेक कदम उठा रहा है। सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में हर एक पंचायतों के प्रत्येक परिवार को छह मास्क निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मास्क की खरीदारी जीविका दीदियों से किया जा रहा है। जिससे कि जीविका समूह की आय में वृद्धि भी हो रही है। जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर डबल लेयर मास्क तैयार किया जा रहा है। अभी तक जीविका समुह से 3191747 मास्क जिला प्रशासन द्वारा खरीदा गया है।एक मास्क का दाम 15 रु है। खादी संगठनो से 138000खरीदा गया है। जिलान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सभी परिवारों के बीच प्रति परिवार 6-6 मास्क निःशुल्क वितरण हेतु ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा किया जा रहा है। अभी तक 501744परिवारों मे 3010464 मास्क वितरण किया गया है। वितरण अभी जारी है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शत प्रतिशत सभी परिवारों को 6-6 मास्क वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण को सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

 

पूर्वी चंपारण जिले में अप्रैल 2020 से 30मई 21आज तक कुल 1331781 लोगो का सैंपलिंग टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें संक्रमितों की कुल संख्या 18475है। आज 2359लोगों की जांच हुई जिसमें 22लोग संक्रमित पाए गए। कल जांच किए गए 2746 लोगों में 31संक्रमित पाए गए थे।
जिले में कुल 626एक्टिव केस है, जिसमें 456 होम आइसोलेशन, 136 कोविड केयर सेंटर्स में और 14उच्चतर स्वास्थय केंद्रों को रेफर किए गए है। आज 113 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें 7 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से तथा 106 होम आइसोलेशन से। जिला मे कोरोना संक्रमण दर 01.52% , रिकवरी दर 94.86% और फैटलिटी दर 1.59% है। जिला के विभिन्न डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (DCHC) में कुल 955बेड है जिसमें 136 करोना पेशेंट भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। जिला मे अभी तक टीका का फर्स्ट डोज 355719 लोगों को दिया गया है। सेकंड डोज 60948 लोगों को दिया गया है। जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।

 

जिलाधिकारी महोदय ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीओ, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी मनरेगा पीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। अर्थात कोरोना संक्रमण के रोकथाम के साथ-साथ सरकार के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर लोगों को शत प्रतिशत टीका हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्लान बना कर टीकाकरण कराया जाए।
उन्होंनें जीविका, आशा, से लोगों को जागरुक कर आंगनबाड़ी केंद्र पर लाने हेतु निर्देशित किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन ले सके।
इस कार्य में उन्होंने बीएलओ को भी सहयोग लेने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया कि अपने स्तर से टीकाकरण का कार्य का अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाय। उन्होंने सैंपल टेस्ट एवं उसका पोर्टल पर अपडेट शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कोविड से मृत्य व्यक्तियों का नाम का सत्यापन कर जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन को उपलब्ध कराया जाए। आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी एसडीओ एवं BDO, CO को निर्देश दिया कि तटबंध एवं कटाव स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाय। समुदाय रसोई संचालित हो रहा है इसकी भी नियमित गुणवत्ता की जांच किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा से जिस तटबंद का मरम्मत कार्य हो रहा है उसका समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश सभी पीओ मनरेगा को दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि मनरेगा के अंतर्गत बन रहे तटबंध का निरीक्षण कर लिया जाय। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों का आधार और राशन कार्ड सम्पूर्ति पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया ताकि बाढ़ के समय राहत वितरण में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने लॉक डाउन इंफोर्समेंट चलाने का निर्देश सभी एसडीओ, सभी BDO दिया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन रैंडम ली अपने क्षेत्र में इसका मॉनिटरिंग किया जाए। उन्होंन नाव का निबंधन, नाविकों का वैक्सीनेशन को सत प्रतिशत कराने का आवश्यकता बताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ सरकार के विकासात्मक कार्यों को भी प्राथमिकता देना है। राजस्व विभाग विभाग की समीक्षा क्रम में उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली, भूमि स्थानांतरण की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण समय से पूर्ण हो इसके लिए सभी मनरेगा पीओ को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देश दिया। खासकर आवास योजना को उस क्षेत्र में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया जिस क्षेत्र में चमकी, AES /JEप्रभावित है। समुदायिक शौचालय जिस गांव में नहीं बना है वहाँ कार्य शुरू किया जाए।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अब विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीपीआरओ मोतिहारी